Police encounter : बालाघाट जिले में पुलिस ने चार महिला नक्सलियों को मार गिराया
Amrit Vichar, Bhopal : मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के जंगल में आज पुलिस ने मुठभेड़ में चार महिला नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है। राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने चर्चा में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि चार महिला नक्सली मारी गयी हैं। जंगल क्षेत्र में बुधवार को दिन में काफी देर तक मुठभेड़ चली। चार महिला नक्सलियों के शव बुधवार को दोपहर तक पुलिस को मिल चुके हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक देश से नक्सलियों के सफाए का संकल्प लिया है और इसके अनुरूप मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई चल रही है। आज के मुठभेड़ स्थल बालाघाट जिले के जंगल से हथियार भी मिले हैं। डॉ यादव ने इस सफलता के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि ये राज्य की उसी नीति का हिस्सा है कि हम राज्य में नक्सलवाद या आतंकवाद जैसा कुछ भी नहीं पनपने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के अधिकारी और जवान अपनी जान की बाजी लगाकर नक्सलियों के सफाए के काम में लगी है और उम्मीद है कि पुलिस इस काम को पूर्ण करने के बाद ही दम लेगी।
उन्होंने आज की सफलता के लिए बालाघाट जिला पुलिस के साथ ही राज्य पुलिस को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से भी पूरी व्यवस्था की है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस को भी आवश्यकता होगी, वह उन्हें मुहैया करायी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : यूनेस्को के निदेशक टिम कर्टिस ने किया संगम में स्नान
