Bareilly: पिकअप टकराई तो खुली पोल...सड़क पर बिखरे पशुओं के हजारों कटे पैर! हिंदू संगठनों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी में पिक अप के अंदर बड़ी तादाद में पशुओं के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। गोवंश और भैंस के पाये ( पैर) होने का दावा किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के गोरक्षा प्रकोष्ठ की तरफ से फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत की गई है।

पूरा मामला फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा फाटक के पास का है। गुरुवार सुबह यहां एक पिक अप गाड़ी का अगला हिस्सा बस से टकरा गया। टक्कर की वजह से पिकअप का डाला खुला तो उसमें मौजूद हजारों की संख्या में पशुओं के पैर सड़क पर बिखर गए। चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद गांव लोग भी पहुंच गए। इतनी बड़ी तादाद में सिर्फ पशुओं के पैर ही पैर देखकर वह भी हैरान थे। दावा किया गया कि सभी पैर गोवंश और भैंस के हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कहां से आए इतनी बड़ी तादाद में सिर्फ पैर ?
इतनी बड़ी तादाद में पशुओं के पैर मिलने से आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े स्लॉटर हाउस के अंदर पशुओं का कटान किया गया होगा। उधर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक छोटा हाथी वाहन जिसका नंबर UP25ET8661 है, उसमें जानवरों के पैर भरे हैं। उन्होंने अपने पदाधिकारियों के हवाले से गोवंश और भैंस के पैर होने का दावा किया।

सर्दी के मौसम में पाय की डिमांड ज्यादा
सर्दी के मौसम में अक्सर पाय की डिमांड ज्यादा होती है, जिसके लिए लोग अधिक कीमत देने को भी तैयार होते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन पैरों को कटान के बाद अलग-अलग मीट शॉप में खपाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही पिक अप टकराने से पोल खुल गई। पिक अप बरेली नंबर की है, लेकिन इसे कहां ले जाया जा रहा था ये भी जांच का विषय है।

संबंधित समाचार