कासगंज: शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने प्रदीप, रतन प्रकाश चुने गये मंत्री
कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पटियाली इकाई के चुनाव एसबीआर इंटर कॉलेज में हुए। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक जिला महामंत्री मुनेश राजपूत और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव रहे। ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हुआ जबकि मंत्री पद के लिए दो नामांकन होने पर मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पटियाली ब्लॉक के लिए प्रदीप यादव और मंत्री पद पर दो नामांकन रतन प्रकाश और राजीव मिश्रा ने किया। प्रदीप यादव को ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। पटियाली ब्लॉक मंत्री के लिए दो नामांकन होने के कारण मतदान कराया गया। मंत्री पद पर हुए चुनाव में 363 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना के दौरान रतन प्रकाश को 205 मत मिले, राजीव मिश्रा को 150 मत मिले तथा 8 मतपत्र निरस्त हुए। रतन प्रकाश को 55 मतों से जीते और उन्हें ब्लॉक का मंत्री घोषित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए प्रदीप यादव तथा ब्लॉक मंत्री पद पर निर्वाचित हुए रतन प्रकाश को चुनाव पर्यवेक्षक जिला महामंत्री मुनेश राजपूत तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने प्रमाण पत्र प्रदान किए ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं जिला के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राजेश यादव, सुखबीर सिंह यादव, देवेश यादव, राघवेंद्र द्विवेदी, शिव कुमार, सत्य प्रकाश पाल, अश्वनी कुमार, देवेंद्र कुमार, मुकेश बाबू, भूपेंद्र गौतम, यशवीर सिंह, अरविंद यादव, वीरपाल सिंह, पंकज कुमार, प्रतिमा, अंजली यादव, जितेंद्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: नहर से मिला बुजुर्ग का शव, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शिनाख्त
