Ayodhya News : साइबर ठगी के शिकार युवक ने की आत्महत्या
Amrit Vichar, Ayodhya: साइबर ठगी के शिकार एक युवक ने अपने एक रिश्तेदार के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतक कर्ज के चलते परेशान था।
थाना गोसाईगंज अंतर्गत राम बहर बाजार निवासी शिव शंकर पांडेय के घर उसके पत्नी का मौसेरा भाई उत्तम चौबे (32) निवासी मुक्तापुर थाना तारुन रहता था। वह मजदूरी करता था। गुरुवार की रात उसका शव घर के पीछे स्थित एक कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तम को साइबर जालसाजों ने दो लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर उससे 25 हजार रुपये ठग लिए थे। यह पैसा उसने किसी से कर्ज लिया था, इसके चलते वह बहुत परेशान था। थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : अवैध निर्माण किया चिन्हित, अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी
