बरेली: बाइक सवार लुटेरों ने सपा नेता से मोबाइल और नकदी छीनकर की मारपीट, FIR
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में सपा नेता से मारपीट कर लूट के मामले में थाना सुभाषनगर पुलिस ने आखिरकार रिपोर्ट दर्ज कर ली। सपा नेता ने बाइक सवार दो बदमाशों पर तमंचों के जोर पर मोबाइल और नकदी लूटने और मारपीट की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने सिर्फ मोबाइल खोने की तहरीर देने को कहा था। इस पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट की थी।
गांव बेनीपुर चौधरी निवासी अनुज मौर्या ने बताया कि वह आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्या के निज प्रतिनिधि हैं। वह क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग का काम भी करते हैं। वह 17 फरवरी की रात को क्षेत्र से भ्रमण करके बाइक से आ रहे थे। रास्ते में सिटी शमशान भूमि के पास उनकी बाइक के पीछे से दो बाइक सवार युवक आए और तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उनसे मोबाइल और 5800 रुपये छीन लिए। मोबाइल में वर्चुअल डालर 18400 भी हैं, जिसकी कीमत 16.90 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महाकुंभ के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनें 24 फरवरी तक, फाफामऊ तक होंगी संचालित
