बहराइच: मदरसा बोर्ड की परीक्षा का हुआ समापन, अंतिम दिन गैर हाजिर रहे 515 परीक्षार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर चल रही मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में 515 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के अंतिम दिन शनिवार को मुंशी  मौलवी की परीक्षा में कुल 1535 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था, जिसमें से 1088 उपस्थित हुए, जबकि 447 अनुपस्थित रहे।

इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 71 और अनुपस्थिति का प्रतिशत 29 रहा। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 393 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, जिनमें से 325 उपस्थित रहे और 68 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 82.70 और अनुपस्थिति का प्रतिशत 17.30 रहा।

परीक्षा के लिए नियुक्त स्टेटिंक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा की निगरानी करते रहे। जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट और सचल दल लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा की निगरानी करते रहे। परीक्षा सकुशल , नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने परीक्षा में संलग्न सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता

संबंधित समाचार