Kanpur: सुगम यातायात के लिए शहर में चलेंगी 30 सीटर बसें! कानपुर-उन्नाव के बीच इन लोगों को टेंपो, टैक्सी परमिट देने पर विचार...
कानपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 25 फरवरी को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी जिसमें दिव्यांगों को टेंपो परमिट देने पर विचार हो सकता है और शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए 28 से 30 सीट वाली बसें चलाने पर मुहर लग सकती है। ई- कामर्शियल वाहनों को बढ़ावा देने के भी प्रस्ताव आ सकते हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन वाहनों का कई बार मौका देने पर भी परमिट नवीनीकरण नहीं कराया गया है, ऐसे वाहनों के परमिट निरस्तीकरण का बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। 28 दिव्यांगजनों को कानपुर से उन्नाव के मध्य सीएनजी टेंपो, टैक्सी के परमिट देने पर विचार किया जाएगा।
