अम्मा जी! प्राइवेट सीवर लाइन डालने के लिए खोद डाली सड़क, 70 घरों में दूषित जल आ रहा: कानपुर में महापौर ने शिकायत सुनते ही...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय आपके वार्ड कार्यक्रम का वार्ड 29 व वार्ड 28 में शिविर लगाया। इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें बताई। इस पर महापौर ने अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर चकेरी के ओमपुरवा के पास शिव शक्ति धाम मंदिर के पास लगाया गया। जिसमें रमा दुबे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली आनंद नगर की रहने वाली नीतू बाजपेई ने घर के बाहर प्राइवेट लाइन सीवर डालने के लिए नवनिर्मित सड़क को खोद डाला। जिसकी शिकायत सुनते ही महापौर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां महापौर ने सड़क की खुदाई को देख जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह को 7,936 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
वहीं, शिविर में पहुंचे पुजारही ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार को अतिक्रमणकारियों द्वारा ईंट से बन्द करवा कर सब्जी की दुकान कर ली गयी है। जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के साथ मुख्य द्वार पर ईंट की दीवार को ध्वस्त करने के आदेश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 15 समस्याएं थी। जिसमें 6 समस्याओं को तुरंत निस्तारण कर दिया गया। इसमें सबसे अधिक समस्या जलकल विभाग व साफ सफाई की थी।
महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का दूसरा शिविर वार्ड 28 में आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्रीय जनता ने बताया की हरजेन्दर नगर मे करीब 70 घरों में दूषित जल आ रहा है। जिस पर महापौर ने संज्ञान में लेकर अधिशासी अभियंता जलकल को कार्रवाई के आदेश दिए। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि हमारे घरों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नही आती। जिससे क्षेत्र में गंदगी बनी रहती है। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम वार्ड 28 मे कुल 17 शिकायतें आई। जिसमें सबसे ज्यादा जलकल व अतिक्रमण से जुड़ी थी।
