Barabanki में रफ्तार का कहर: हादसों में युवक की मौत, PTC के चार जवान समेत पांच जख्मी, दो रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अलग अलग सड़क हादसों में पंचर पहिया बदल रहे युवक को डंपर ने रौंद दिया। वहीं दो कारों की टक्कर में पीटीसी सीतापुर के चार जवानों समेत पांच लोग जख्मी हो गए। इनमें दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार पहली घटना सफदरगंज चौराहे पर शनिवार की सुबह हुई।

मसौली थाना क्षेत्र ग्राम सुरसंडा निवासी आशीष (27) पुत्र पप्पू शुक्रवार की रात बिरौली गांव एक बारात में गया, शनिवार की भोर वह वैन से वापस लौट रहा था। सफदरगंज चौराहे के पास वैन की पहिया पंचर हो गई। वह सड़क किनारे वैन खड़ी कर स्टेपनी बदलने लगा, इसी बीच उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना फतेहपुर कस्बे में शुक्रवार की मध्य रात्रि में हुई। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी शुभम यादव अन्य साथियों के साथ दौलतपुर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के बाद रात करीब 12 बजे कार से वापस लौट रहे थे। फतेहपुर कस्बे में ब्लाक चौराहे के पास इनकी कार रामनगर की ओर से आ रही कार से टकरा गई।

दूसरी कार में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सीतापुर के जवान विवेक कुमार, सूरज, इंद्रेश व अमित आदि थे। यह सभी मसौली में शादी से वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टरों ने शुभम व सूरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 4 छोटी पूड़ी, आलू मटर की सब्जी... भड़के शिक्षक, लंच पैकेट का किया बहिष्कार, BEO पर लगाए ये आरोप

संबंधित समाचार