इटावा में ओमनी और बाइक की भिड़ंत...हादसे में दो की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा एक युवक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। भरथना थानाक्षेत्र के समथर बम्बा पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात ओमनी और बाइक में जोरदार भिडंत हो गई। भिंडत होने के बाद ओमनी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भिडंत के बाद ओमनी चालक और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भरथना ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने कार चालक और बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक पर सवार एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार ओमनी सवार लोग भरथना थानाक्षेत्र के घमुरिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शनिवार की देर रात ऊसराहार अपने घर वापस जा रहे थे।  तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिडंत हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे जो की टक्कर होने के बाद सड़क पर गिर पड़े। टक्कर के बाद ओमनी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया । 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने कार चालक 27 वर्षीय आकाश निवासी ऊसराहार व बाइक चालक 28 वर्षीय तरुण निवासी दिउरिया अछल्दा को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक में सवार हरिओम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: सुगम यातायात के लिए शहर में चलेंगी 30 सीटर बसें! कानपुर-उन्नाव के बीच इन लोगों को टेंपो, टैक्सी परमिट देने पर विचार...

संबंधित समाचार