बरेली: सिपाही की पत्नी की रहस्यमयी मौत, गले में सिरिंज के निशान, प्रेम प्रसंग की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बिथरी चैनपुर,अमृत विचार। फरीदापुर इनायत खां के पास कार में मृत मिली पीएसी के सिपाही रवि की पत्नी मीनू की मौत का कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम में मीनू के गले में छह जगह सिरिंज के निशान मिले हैं।

पुलिस को रवि की सीडीआर से पता चला है कि वह घटना वाले दिन और उससे पहले एक युवती से लगातार संपर्क में था। पुलिस जल्द युवती से पूछताछ कर सकती है। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती रवि पुलिस को देखते ही नाटक करना शुरू कर देता है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है।

मूलरूप से जिला रामपुर के मिलक के गांव सिहारी निवासी रवि कुमार पीएसी की आठवीं बटालियन में सिपाही है। वह शनिवार दोपहर अपनी पत्नी मीनू (28) को कार से दवा दिलाने लेकर निकला था और कुछ देर बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर लूट की सूचना दी थी लेकिन पुलिस की जांच में लूटपाट की बात फर्जी निकली है। मीनू के परिजनों ने भी अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार की तरफ से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। सिपाही रवि की सीडीआर में वह घटना से पहले उसने एक नंबर पर काफी देर तक बात की थी। -अभिषेक कुमार सिंह, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर

ये भी पढ़ें- बरेली: बेटे ने ही कराई पिता की हत्या की साजिश, प्रेमिका के बेटे के नाम जमीन जाने का था डर

संबंधित समाचार