Mahakumbh 2025 : अक्षय कुमार ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी का किया धन्यवाद...Katrina Kaif भी पहुंची महाकुंभ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महाकुंभ नगर। प्रयागराज में भारी भीड़ बढ़ती जा रही है। इसी बीच, एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे हैं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में भारी भीड़ के बीच आस्था की पवन डुबकी लगाई। वहीं फिल्म छावा के एक्टर विक्की कौशल की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। 

अक्षय कुमार ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
त्रिवेणी संगम पर अनुष्ठान पूरा करने के बाद, अक्षय कुमार ने अपनी प्रशंसा साझा करते हुए कहा, "मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद देता हूं... सुविधाएं उत्कृष्ट हैं, और सब कुछ बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित है। महाकुम्भ 2019 के पिछले अनुभवों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, मुझे अभी भी याद है जब 2019 में कुंभ हुआ था, तो लोग अपनी खुद की गठरी यानी सारी व्यवस्था के साथ आते थे... लेकिन अब अंबानी, अडानी और प्रसिद्ध अभिनेताओं जैसी कई प्रभावशाली हस्तियां आ रही हैं। इससे पता चलता है कि व्यवस्था कितनी अच्छी है। मैं यहां सभी का ख्याल रखने के लिए सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने सभी भक्तों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित किया है। ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 अपने समापन के करीब है। आखिरी प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को होगा। 

सास संग संगम पहुंचीं अभिनेत्री कैटरीना
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं। कैटरीना कैफ ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है।

ये दिव्य अनुभव-अभिषेक बनर्जी
फिल्म अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'ये दिव्य अनुभव है। मैं यहां काफी समय से रह रहा हूं और शूटिंग कर रहा हूं। मैं कल चला जाउंगा। मैं पिछले 7-8 दिन से रह रहा हूं। मैंने यहां लोगों को करीब से देखा है। लोगों की भक्ति और श्रद्धा को देखा है। मैं कही न कही खुद अपने हिंदुस्तान से रूबरू हुआ हूं...।

ये भी पढे़ं : Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान, सफाई कर्मचारियों के लिए वरदान, सीएम योगी देंगे सम्मान 

संबंधित समाचार