शाहजहांपुर: स्टंटबाजी पड़ी महंगी...वीडियो वायरल हुआ तो तीन पर लगाया जुर्माना
शाहजहांपुर, अमृत विचार। ककरा गर्रा पुल रोड पर तीन बाइक सवार द्वारा रील्स बनाने के लिए बाइक का स्टंट किया, जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाइक का पिछला और अगला पहिया हवा में उठाकर खतरनाक करतब दिखा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर बाइक का नंबर ट्रेस किया।
ट्रैफिक पुलिस ने तीनों बाइक पर छह हजार रुपये आन लाइन जुर्माना किया है। तीन बाइक सवार रविवार की दोपहर बाद ककरा गर्रा पुल रोड पर काफी तेजी से चलाकर स्टंट कर रहे थे। बाइकर्स सवार अपनी बाइक का अगला और पिछला पहिया उठाकर करतब दिखा रहे थे। काफी तेजी से सड़क पर एक दम बाइक तिरछी करके मोड़ देते थे। इतना ही नहीं हैडिल छोड़कर बाइक स्टंट कर रहे थे। एक बाइकर्स की बाइक स्लिप हो गयी और एक खंभे से जाकर टकरा गयी। लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बाइकर्स का स्टंट देख रहे थे। इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यातायात निरीक्षक विनय पांडे ने वीडियो के आधार पर बाइक के नंबर ट्रेस किए और कोतवाली क्षेत्र की बाइक है। उन्होंने कहा कि स्टंट करने वाले तीनों बाइकों पर दो-दो हजार रुपये जुर्माना आनलाइन किया गया है। बाइक स्टंट करने वालों पर बराबर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: एक फर्म के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट, चाकू से किया घायल
