रामपुर : कक्षा 11 के छात्र की स्कूटी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पनवड़िया के पास हुआ हादसा

रामपुर, अमृत विचार। सोमवार शाम को पनवड़िया के पास रोडवेज बस ने स्कूटी सवार कक्षा 11 के छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड रोड निवासी संजय यादव एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका 17  वर्षीय बेटा आयुष मर्हिष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। वह शाम के समय स्कूटी से किसी काम से पनवड़िया की तरफ जा रहा था। रेडिको खेतान से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसके बाद छात्र जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि मृतक आयुष घर का इकलौता चिराग था। जबकि उसकी बहन छोटी है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मारी है ऐसा बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - रामपुर: शत्रु संपत्ति मामले में आजम की पत्नी, बेटे और बहन की अंतरिम जमानत 5 मार्च तक बढ़ी

संबंधित समाचार