Bareilly: 16.5 करोड़ से होगी 14 सड़कों की सफाई, हर एक किमी पर तैनात होंगे दो कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अब तक स्मार्ट सिटी की पांच सड़कों की नगर निगम विशेष सफाई करा रहा था लेकिन अब 14 सड़कों की सफाई के लिए निजी एजेंसी को ठेका दिया गया है। करीब 75 किमी लंबाई की इन सड़कों की सफाई पर साल में 16.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक चिह्नित की गईं 14 सड़कों की सफाई रोज दो शिफ्टों में की जाएगी। ठेका लेने वाली एजेंसी को सड़क की दोनों साइड में प्रति किलोमीटर दो सफाई कर्मचारियों को तैनात करना होगा। हर तीन किलोमीटर पर एक सुपरवाइजर तैनात होगा।

शर्तों के मुताबिक निजी एजेंसी के कर्मचारी हर रोज सुबह सात से 11 बजे और रात को आठ से 11 बजे तक सफाई करेंगे। सफाई की माॅनिटरिंग करने के लिए भी एक टीम बनाई जाएगी जो कभी भी अचानक सड़कों पर सफाई की स्थिति चेक करेगी। उसकी रिपोर्ट पर ही एजेंसी को भुगतान किया जाएगा।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानुप्रकाश ने बताया कि जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद निजी एजेंसी सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी संभाल लेगी। फिलहाल नगर निगम के जो कर्मचारी इन सड़कों की सफाई के लिए तैनात हैं, उन्हें हटाकर वार्डों में तैनात किया जाएगा।

हर वक्त चमकेंगी ये सड़कें

  • सेटेलाइट तिराहे से बीसलपुर चौराहा होते हुए डोहरा मोड़ से सुरेश शर्मा नगर तिराहे तक।
  •  सुरेश शर्मा नगर तिराहे से फीनिक्स मॉल वाया बैरियर- टू तक।
  • गांधी उद्यान से विकास भवन होते हुए शहामतगंज चौराहा और फ्लाईओवर होते हुए ईंट पजाया चौराहे से आदिनाथ चौक तक।
  • आदिनाथ चौक से आईवीआरआई रोड होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे अंडरपास होते हुए इज्जतनगर तिराहे से किशोर सदन तक।
  •  किला क्रॉसिंग से बीबीएल स्कूल के सामने हार्टमन पुल पर चढ़ते हुए कुदेशिया ओवरब्रिज होते हुए इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे तक।
  • इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे से मिनी बाईपास होते हुए रामपुर रोड तक।
  • ईसाइयों की पुलिया से खुर्रम गौैटिया, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया के चौराहे से तीन सौ बेड अस्पताल तक।
  • दामोदर पार्क, पुलिस लाइन, अटल सेतु पर ऊपर और नीचे, सिटी स्टेशन से दूल्हे मियां की मजार, किला ओवरब्रिज से सत्यप्रकाश पार्क वाया मिनी बाईपास तिराहा।
  • बदायूं रोड पर उतरने वाले चौपुला ओवरब्रिज से करगैना तक दोनों साइड और रेलवे जंक्शन से मालगोदाम वाया चौपुला चौराहा।
  • किला पुलिस चौकी, तिलक कॉलेज, बड़ा बाजार से कुतुबखाना चौराहा होते हुए बांसमंडी, शहामतगंज में रामा पंसारी चौराहे तक।
  • आदिनाथ चौराहे से एयरफोर्स स्टेशन, बैरियर टू तिराहा वाला रोड, आदिनाथ चौक से सौफुटा वाया पीलीभीत रोड तिराहा।
  • कोहाड़ापीर से कुदेशिया ओवरब्रिज पर ऊपर और नीचे अंडरपास होते हुए धर्मकांटा चौराहे से टीबरीनाथ मंदिर होते हुए टी-प्वाइंट तक।
  • सेटेलाइट फ्लाईओवर से ईसाइयों की पुलिया होते हुए शहामतगंज से कालीबाड़ी वाया पटेल चौक से चौपुला चौराहे से जिला पंचायत और कुतुबखाना घंटाघर तक।
  • रेलवे से कचहरी और दामोदर स्वरूप पार्क, चौकी चौराहा से पटेल चौक होते हुए नावल्टी चौराहे से कोतवाली होते हुए सीधे कुतुबखाना चौराहे, पुल के ऊपर और नीचे कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक।
  • कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से सूद धर्मकांटा होते हुए डेलापीर पार्क तक।

ये भी पढ़ें- बरेली: धोखाधड़ी करने पर फंसे एरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक समेत 5 लोग, FIR

संबंधित समाचार