महाकुंभ की माया: ट्रेनों के एसी कोचों के फर्श भी फुल, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं में धक्कामुक्की, मारपीट की नौबत
कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ रही। ट्रेनों के एसी कोचों में फर्श पर भी हजारों लोग परिवार के साथ जमे रहे। कई कोचों को अंदर से श्रद्धालुओं ने लॉक कर रखा था जिससे प्लेटफार्म पर खड़े श्रद्धालुओं का धैर्य टूट गया और उन्होंने हंगामा किया। तमाम कोशिशों के बावजूद कोचों का दरवाजा नहीं खुला सके।
सोमवार को प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें यात्रियों से फुल रहीं। जनरल डिब्बों का बुरा हाल था, जहां लोगों को बैठना तो दूर खड़े होने की भी जगह नहीं थी। सप्तक्रांति एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों में श्रद्धालुओं के भारी हुजुम के चलते सामान्य यात्री परेशान रहे। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड में पूछताछ काउंटर और टिकट काउंटर पर भारी भीड़ रही। चौरीचौरा एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए आए तमाम परिवार सेंट्रल स्टेशन पर भारी भीड़ देख वापस घर चले गये।
इस दौरान जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह पीएसी की बटालियन एवं जीआरपी की टीम के साथ गश्त करते रहे लेकिन एसी कोचों में इतनी भीड़ थी कि उन्हें खाली कराने की हिम्मत किसी में नहीं थी। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हॉल में दवाओं के साथ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। दर्जनों ऐसी ट्रेनें हैं जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन नहीं आ रही हैं बल्कि गोविंदपुरी स्टेशन से पुराना रेलवे स्टेशन होते हुए बाईपास से निकल जा रही हैं। ऐसी ट्रेनों को पकड़ने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंदपुरी स्टेशन भी पहुंचे।
झांसी इंटरसिटी अप्रैल तक निरस्त
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कांकोर्स फाउंडेशन कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 51813 इंटरसिटी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ और 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 14 अप्रैल तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर निर्धारित मार्ग लखनऊ के स्थान पर 13 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी।
