लखीमपुर खीरी: सड़क क्रॉस करता दिखा बाघ, दहशत में आए लोग, मजदूर पर भी किया हमला
पलिया कलां, अमृत विचार: नगर की कोतवाली और बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के निकट मंगलवार देर शाम सड़क क्रॉस करता बाघ देखे जाने से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस संदर्भ में वन विभाग को तत्काल अवगत कराकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पलिया कोतवाली प्रभारी मनबोध तिवारी ने लोगों को आगाह करते हुए मंगलवार देर शाम आवश्यक सूचना जारी की। उन्होंने बताया कि कोतवाली व बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के निकट सड़क क्रॉस करता बाघ देखा गया है। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना देते हुए लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमें और पूरी सतर्कता बरतें।
बता दें, क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर के एक फार्म पर गन्ना छील रहे सेमरी पुरवा निवासी दिहाड़ी मजदूर आसाराम (40) पुत्र रामदयाल पर बाघ ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल को पलिया सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें-Bareilly: अदनान मियां की मिसाली पहल पर बसे 11 जोड़ों के घर
