लखीमपुर खीरी: महिला को खींचकर ले जा रही थी बाघिन, तभी ग्रामीणों ने कर दिया हमला, पीट-पीटकर मार डाला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली पलिया क्षेत्र के गांव फुलवरिया में बुधवार की तड़के बाघिन ने महिला पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार पर परिवार में हड़कंप मच गया। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और हमलावर बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुधवा नेशनल पार्क समेत कई वनाधिकारी मौके पर हैं। बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गांव फुलवरिया निवासी रतनलाल की पत्नी बुधवार की तड़के करीब तीन बजे किसी काम के लिए घर के बाहर निकली थी। तभी घर के बाहर छिपी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगी। महिला की चीख पुकार पर परिजरन और आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। इस पर बाघिन ने महिला को छोड़ दिया और भागने लगी।
गुस्साए ग्रामीणों ने उसे गांव में ही घेर लिया और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। इतने पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने उसके सिर को भी कूच डाला। बाघिन कई घंटे गांव में पड़ी रही। उधर परिवार के लोग घायल महिला को अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वन विभाग के अफसरों से उलझे ग्रामीण, दो घंटे चला हंगामा
बाघिन की हत्या होने की जानकारी जब वन विभाग के अफसरों को हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दुधवा नेशनल पार्क समेत अन्य वनाधिकारी जब शव लेने गांव पहुंचे तो ग्रामीण उनसे भी उलझ गए। आक्रोशित ग्रामीण अफसरों को बाघ के शव के पास भी जाने नहीं दे रहे थे। इस पर वन विभाग के अधिकारियों को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस के पहुंचने के बाद वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया था।
दिन में मजदूर पर किया था हमला, शाम पलिया में दिखी थी बाघिन
ग्रामीणों ने बताया कि बाघिन कई दिनों से गांव और आसपास के क्षेत्रों में घूम रही थी। इसी जानकारी भी वन विभाग को दी गई थी, लेकिन वन विभाग ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाए। मंगलवार को दिन में बाघिन ने गांव बसंतापुर में गन्ने की छिलाई कर रहे मजदूर आशाराम को हमलाकर घायल किया था। शाम को पलिया कोतवाली के पास रोड को क्रास करते हुए देखी गई थी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सड़क क्रॉस करता दिखा बाघ, दहशत में आए लोग, मजदूर पर भी किया हमला
