गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी, बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
गोरखपुर, अमृत विचारः गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सीएम ने पुजा अर्चना की। बाबा भोलेनाथ का विधि-विधान से रुद्राभिषेक व हवन किया। किया। पुजा के बाद सीएम योगी ने छोटे बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें प्रसाद बांटा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किये महादेव के दर्शन और जलभिषेक
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 26, 2025
महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी कर रहे बाबा के दर्शन पूजन
प्रदेश के विभिन्न शिवमंदिरो में कर रहे जलाभिषेक #Mahashivratri | #महाशिवरात्रि | #HarHarMahadev | #हर_हर_महादेव | MahaKumbh-2025 pic.twitter.com/Q4sbIXxGxp
खबर अपडेट की जा रही है...
यह भी पढ़ेः अयोध्या में महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम...
