कानपुर में सीवरेज टैंक में गिरा PAC जवान का मासूम बेटा, मौत: मां बोली- हे! भगवान ऐसा क्या गुनाह किया...महाशिवरात्रि के दिन लाल को दूर किया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में इलाके के अन्य बच्चों के साथ लुकाछिपी खेलते-खेलते पीएसी जवान का पांच वर्षीय बेटा पड़ोसी के खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने परिजनों और इलाकाई लोगों की मदद से मासूम की तलाश शुरू की। जिसके बाद उसका शव करीब 12 घंटे बाद पड़ोसी के पांच फुट गहरे पानी भरे सेप्टिक टैंक में उतराता मिला। जिससे वहां पर चीखपुकार मच गई। पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पिता ने इस घटना में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। 
 
मूलरूप से प्रयागराज के थाना करेली व चकेरी के गायत्री नगर सनिगवां रोड निवासी प्रवेश कुमार 36 बटालियन पीएसी बनारस पीएसी में सिपाही हैं। परिवार में पत्नी अंजली देवी के अलावा इकलौता बेटा 5 वर्षीय अयांश था। वहीं साथ में मां लक्ष्मी देवी और छोटा भाई प्रशांत रहता है। पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे वह इलाके के अन्य बच्चों के साथ लुकाछिपी का खेल रहा था। 

इसके बाद वह खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। पिता के अनुसार पास के एक कैमरे में बेटा 5.38 पर देखा गया। इलाके के सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए लेकिन वह नहीं पहुंचा। प्रवेश के छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ाने जा रहा था तब अयांश खेल रहा था। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला, एसीपी चकेरी सुमित रामटेके फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर तलाश शुरू की। खेलते-खेलते गायब हुए अयांश की घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। परिजनों ने पुलिस के साथ पूरी रात ढूंढा। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसी मनोज के निर्माणाधीन मकान के खुले पड़े दो फुट के सेप्टिक टैंक में गिरने का शक जताया। 

जिसके बाद पुलिस ने सीवर टैंक से पानी निकलवाया। जहां शव उतराता मिला। इस पर मां बेटे का शव देख बेसुध हो गई। तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे आपस में खेल रहे थे। 

इसी दौरान वह खेलते समय वह पड़ोसी के ग्राउंड फ्लोर में निर्माणाधीन खुले सेप्टिक टैंक तक पहुंच गया और गिरने से उसी में मौत हो गई। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं पिता के अनुसार उनका लाल चला गया। किसी से कोई शिकायत नहीं है। 

सूचना मिलते ही तुरंत रवाना हुए कानपुर

सिपाही पिता प्रवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे वह अचानक खेलते-खेलते गायब हो गया। इसकी सूचना पत्नी ने उन्हें दी। इस पर वह अपने आलाधिकारियों को सूचना देकर तुरंत कानपुर के लिए निकल पड़े। यहां पूरी रात इलाकाई लोगों और पुलिस के साथ बेटे की तलाश की जिसके बाद करीब 12-13 घंटे बाद उसका शव पड़ोसी के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। 

शहर में पहले भी हो चुकी कई घटनाएं 

चकेरी में हुई हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। इससे पहले भी कई घटनाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में घटनाएं होती रहीं। इससे पहले नारायणपुरी में बच्चों के साथ खेल रहा छह वर्षीय अंश की 10 फिट गहरे सेफ्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई थी। 

इसी तरह नौबस्ता थानाक्षेत्र के बक्तौरीपुरवा में दस वर्षीय बच्चा सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई थी। इसी प्रकार सचेंडी में नाना के घर गए पौत्र दीपक की सेप्टिक टैंक में गिर कर मौत हो गई थी। इसी तरह शहर में और कई घटनाएं घट चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे ने कर दिया बड़ा कांड, दोस्तों के साथ छत के रास्ते घर में हुआ दाखिल...एक करोड़ का माल लेकर हो गया फरार

संबंधित समाचार