कानपुर में बस ने बच्चे को मारी टक्कर...मौत; गुस्साये ग्रामीणों ने किया हंगामा, मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर रोड क्रॉस कर रहे तीन वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। परिजन उसे आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को पीछा करता देख चालक बाजपुर मोड़ के पास बस छोड़कर फरार हो गया।
मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को रोड पर रखते हुए हमीरपुर-कानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर बिधनू पुलिस समेत पांच थानों फ़ोर्स समेत नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन देते हुए तकरीबन सात घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर सड़क को खाली कराया जा सका। हादसे के बाद जाम के कारण कई किमी तक लंबा जाम लग गया। जिससे वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंझावन चौकी क्षेत्र के हाजीपुर मोड़ के पास रहने वाले अनिल संखवार के यहां उनकी बेटी श्रद्धा का मुंडन संस्कार बीते बुधवार को था। जिसके चलते सारे रिश्तेदार उसके घर आए हुए थे। कार्यक्रम के चलते अनिल की पत्नी मोनी की बड़ी बहन सोनी पत्नी अनीस निवासी छतेरुआ थाना साढ़ अपने तीन बच्चों 7 वर्षीय प्रशांत, 5 वर्षीय निशांत व 3 वर्षीय आयुष को लेकर बहन मोनी के घर आई थी।
मृतक मासूम की नानी शिवरानी ने पुलिस को बताया की गुरुवार सुबह तकरीबन 7.30 बजे वो नाती प्रशांत और आयुष के साथ ही नातिन श्रद्धा को शौच कराने के लिए सड़क के दूसरी पार खेतों की तरफ गई थीं। यहां से शौच से वापस आते समय आयुष ने आगे जा रहे बड़े भाई प्रशांत का हाथ पकड़ लिया। इस दौरान जहानाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस को देख पीछे आ रही नानी शिवरानी ने रोड के उस पार खड़ी आयुष की मां सोनी को बच्चों को रोड पार कराने के लिए आवाज लगाई।
इधर मां को रोड किनारे खड़ा देख मासूम आयुष बड़े भाई प्रशांत का हाथ छुड़ाकर भागा। तभी मां सोनी ने बस चालक को हाथ देकर बस रुकवाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार होने के चलते बस चालक मासूम को कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। हादसा देख ग्रामीणों ने पीछा किया तभी आता हुआ देख चालक ने बाजपुर मोड़ के पास बस खड़ी कर दी और फरार हो गया।
मां व नानी अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत आक्रोशित परिजनों ने शव को जहानाबाद मार्ग पर रखते हुए स्पीड ब्रेकर और 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय में तैनात सॉफ्टवेयर डेवलेपर की Kanpur में हादसे में मौत; ऑफिस के आठ कर्मियों के साथ जा रहे थे Mahakumbh
