रामपुर : हल्की बारिश से मौसम का बदला मिजाज, रबी की फसलों को मिलेगा लाभ
रामपुर, अमृत विचार। शनिवार को मौसम अपने रंग बदलता रहा, गुलाबी मौसम का लोगों ने लुत्फ लिया। सुबह बारिश होने से सर्दी का अहसास हुआ और पूर्वाह्न में धूप निकलने के बाद गर्मी हो गई। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बादलों की ओट से सूरज मुहं चमकाता रहा। कृषि वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि हल्की वर्षा से रबी की फसलों को लाभ मिलेगा।
मार्च माह के पहले दिन मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। शनिवार की तड़के वर्षा हुई और लोग जरूरी कामों से छाता लगाकर निकले। लेकिन, पूर्वाह्न 11 बजे बादलों की ओट से सूर्य देव ने मुहं चमकाया। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि हल्की वर्षा से फसलों को लाभ पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। बताया कि मार्च में गेहूं की अगैती फसल में दाने में दूध पड़ने लगता है ऐसे में हल्की वर्षा जोकि रबी की फसलों के लाभप्रद है। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है गेहूं की फसल में हल्की सिंचाई कर दें।
ये भी पढे़ं : रामपुर: नजर नहीं आया रमजानुल मुबारक का चांद, रविवार का होगा पहला रोजा
