Kanpur में एक करोड़ की चोरी का मामला: छठवां आरोपी गिरफ्तार, बेटे ने दोस्तों के साथ पिता के रुपये किए थे पार
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के कारोबारी के घर हुई एक करोड़ की चोरी की घटना में छठवें आरोपी आवास विकास तीन निवासी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कारोबारी के नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह इटावा और चार अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना को कारोबारी के नाबालिग बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित कारोबारी ने बरामद जेवर नकदी पर सवाल उठाए हैं। कारोबारी ने बताया कि बेटे से थाने में बातचीत के दौरान उसके पास लगभग 14 लाख रुपये की नकदी व अधिक मात्रा में जेवर होने की जानकारी मिली थी। लेकिन लगभग 4 लाख नकदी बरामद होने की बात बताई गई। शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले से अवगत कराया जाएगा।
