दिखा चांद: रोजा और इबादत का महीना शुरू, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी रमजान माह की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र माह रमजान पर प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि रमजान इबादत, उपवास, दान और मानवता की सेवा का पवित्र महीना है, जो समाज में भाईचारे, सौहार्द और समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाता है और हमें एक सशक्त और बेहतर समाज की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, बोले- विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य

संबंधित समाचार