Bareilly: भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन बनने की उम्मीदों पर फिरा पानी!
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। स्टेशन के लिए जो जमीन चिह्नित की गई थी, उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं। ऐसे में खतरे की आशंका के मद्देनजर अब दूसरी जगह जमीन तलाशी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के प्रत्येक ब्लॉक में फायर स्टेशन की स्थापना के आदेश दिए हैं। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन बनाने की मांग भी लंबे समय से चल रही थी। जिला उद्योग बंधु की बैठकों में भी यह मुद्दा कई बार उठा तो यहां फायर स्टेशन की स्थापना के लिए सहमति बनी। फायर विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए मटेरियल साइड की पांच हजार वर्ग मीटर जमीन को चिह्नित कर लिया। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया था, लेकिन बाद में सामने आया कि जिस जगह पर फायर स्टेशन बनाया जाएगा, वहां ऊपर से 33 और 11 केवी की बिजली लाइनें गुजरी हैं।
ऐसे में अगर लाइनों के नीचे फायर स्टेशन बन गया तो भविष्य में कोई हादसा हो सकता है। इस पर फायर विभाग के अधिकारियों ने लाइनों को अंडर ग्राउंड करने की बात कई तो भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने इसका विरोध किया और कहा कि अगर अंडर ग्राउंड लाइन होने के बाद भी कोई हादसा तो जिम्मेदार कौन होगा। अध्यक्ष की बात को अधिकारियों ने भी जायज माना और प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अजय शुक्ला ने बताया कि फायर स्टेशन के लिए चिह्नित की गई जगह उपयुक्त नहीं थी। इसलिए विरोध किया। प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। दूसरी जगह तलाशी जाएगी।
