बलिया में 10वीं की छात्रा का अपहरण, तीन शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में पुलिस ने 10वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण के आरोप में एक ‘कॉन्वेंट’ स्कूल के तीन शिक्षकों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 10वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा 25 फरवरी को परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन स्कूल के पूर्व शिक्षक अजय चौहान ने शिक्षक प्रियांशु यादव और संदीप शुक्ला की मदद से उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 137(2) (अपहरण) और 61(2)ए (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस छात्रा का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल

 

संबंधित समाचार