सुलतानपुर: सड़क किनारे खड़े अधेड़ को बेकाबू पिकअप ने रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कूरेभार हलियापुर मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े अधेड़ को पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।

घटना सुबह लगभग 9 बजे की है। कुट्टऻ बाजार में भरसड़ा गांव निवासी उमा कांत (55 वर्ष) किसी काम से बाजार आए थे। जब वह अपनी बाइक खड़ी कर सड़क के किनारे खड़ा हुए थे तभी हलियापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोर से उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगी।

आनन फानन में घायल को धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया , जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

घटना के बाबत थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली है। घटना स्थल पर पुलिस पंहुच कर आवश्यक कार्यवाही में लगी है। पिकअप की तलाश की जा रही है, फिलहाल अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

संबंधित समाचार