Amroha News : मंदबुद्धि युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर दी जान, 3 दिन से मरी बिल्ली को रख रही थी साथ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हसनपुर, अमृत विचार। मंदबुद्धि युवती ने मकान की तीसरी मंजिल पर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मोहल्ला रहरा रोड शिव मंदिर के निकट रहने वाले स्वर्गीय गुलाब दास की 35 वर्षीय बेटी पूजा मंदबुद्धि थी। शनिवार की देर शाम उसने मकान की तीसरी मंजिल पर जाकर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतका के परिजनों ने बताया कि पूजा दो भाई तथा दो बहनों में सबसे बड़ी थी। वह मंदबुद्धि थी। 3 दिन पूर्व उसकी पालतू बिल्ली की मौत हो गई थी। मगर पूजा तीन दिन से मरी हुई बिल्ली को अपने साथ रखे हुए थे। उसे आस थी बिल्ली फिर से जिंदा हो जाएगी। युवती की मौत से मां गजरा समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामला आत्महत्या का है।

ये भी पढे़ं : Amroha News : नक्शा प्रकरण में ईओ तलब, चेयरमैन ने की जांच की मांग...अशोक पैसल ने दी थी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

संबंधित समाचार