बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। बरेली में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में कोहराम मच गया। एक हादसे में दो बाइकों की टक्कर में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
बाइकों की टक्कर में वृद्ध की मौत
शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के शंखा पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना निवासी 60 वर्षीय बांधूराम अपनी बाइक से पीलीभीत रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
बीती देर रात नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी रमेश कश्यप अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि रमेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिवार को सूचना दी। हादसे में घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रमेश कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एयरपोर्ट विस्तारीकरण...किसान को चाहिए अपनी जमीन की मुंह मांगी कीमत !
