Kanpur में चला चेकिंग अभियान, 52 वाहन सीज, इतने वाहनों का किया गया चालान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता, बर्रा समेत कई स्थानों पर यातायात एवं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा चेकिंग अभियान में 52 वाहनों को सीज किया गया जबकि 694 वाहनों का चालान किया गया। 

शनिवार को आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह, एआरटीओ भास्कर अंबुज, आरके वर्मा, डीके सिंह, दीपक जी, कहकशां खातून, अजीत सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यातायात की एडीसीपी अर्चना सिंह, एसीपी सृष्टि सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान में गलत दिशा में 138 वाहन, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी चलने में 59 वाहनों, बिना हेलमेट में 10 एवं विभिन्न धाराओं में 487 वाहनों समेत कुल 694 वाहनों का चालान किया गया।

संबंधित समाचार