लखीमपुर खीरी: भाकिसं को डीएम कार्यालय पर जाने से रोका, पुलिस से हुई तीखी बहस 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले भारतीय किसान संगठन (भाकिसं) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आंबेडकर पार्क में रोक लिया और उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। आंबेडकर पार्क पहुंचे नायब तहसीलदार सदर को संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संगठन ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन देना चाहा। इसी क्रम में किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंकज की अगुवाई में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए।

एक सभा करने के बाद जब वे जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय (कलेक्ट्रेट) के लिए निकले तो पार्क के गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और डीएम कार्यालय पर जाने की इजाजत नहीं दी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

मौके पर नायब तहसीलदार सदर सुनील कुमार भी पहुंचे, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गन्ना किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिल पा रहा है। महंगाई की मार से किसान टूट चुका है। इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार से गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल करने, किसानों का कर्ज माफ करने और गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घटतौली को तत्काल रोकने की मांग की गई है। इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान राहुल यादव, शराफत अली, अशफाक, संजीव मिश्रा, कामिल उस्मानी, सचिन वर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चोरों ने किसान सेवा केंद्र समेत दो दुकानों का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी

संबंधित समाचार