रामपुर : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हरदोई के चप्पल काराबारी की मौत...11 अप्रैल को होनी थी शादी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृतविचार। हरदोई के रहने वाले चप्पल कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  जिला हरदोई के ग्राम फैजुल सराय निवासी 20 वर्षीय मुरशद अली देहरादून में जूते-चप्पल बनाने का काम करता था। रविवार रात को देहरादून से बाइक से अपने साथी के साथ घर के लिए रवाना हुआ था। सोमवार तड़के करीब 4 बजे रामपुर बाईपास पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पसियापुर के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मुरशद अली की मौके पर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर उसको रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद मृतक के रिश्तेदार अस्पताल आ गए। जहां सोमवार दोपहर को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद घर के लिए रवाना हो गए। 

11 अप्रैल को होना थी शादी
रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक की 11 अप्रैल को शादी होना थी। जिसके चलते वह शादी की तैयारियां करने के लिए देहरादून से घर आ रहा था। लेकिन, उसको घर नसीब नहीं हो सका। मृतक पांच बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि मृतक के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब चार बहन भाई किसके सहारे रहेंगे।  

ये भी पढ़ें : रामपुर : कारोबार के लिए 5 लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार