अचानक चलने लगा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत: कन्नौज में खेतों पर काम करने के दौरान हुआ हादसा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, जलालाबाद, अमृत विचार। खेतों पर काम करने जा रहा किसान अचानक चल पड़े ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और दबने से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

ब्लाॅक जलालाबाद के ग्राम भवानीपुर निवासी इंद्रेश सिंह उर्फ नीटू (36) मंगलवार को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर नाली के पास रखे ड्रम को हटाने लगा। तभी अचानक ट्रैक्टर चलने लगा। इसकी चपेट में आने से किसान उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक किसान की पत्नी अर्चना ने बताया कि वह अपने पीछे पुत्र शौर्य (13), शोभित (7), पुत्री निहर्षी (12), वैष्णवी (9) को छोड़ गया। किसान की मौत से परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या आ गई है। चौकी अनौगी पुलिस ने बुधवार को शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में सपा नेता कैश खां पर गुंडा एक्ट, पुत्र भी लपेटे में; खोली जा रही हिस्ट्रीशीट, इनके माने जाते है बेहद करीबी

 

संबंधित समाचार