बहराइच: ज्वेलर्स की दुकान से महिलाओं ने पार किया सोने की कील का डिब्बा, CCTV में कैद हुई चोरी की घटना
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच शहर के चौक बाजार में ज्वेलर्स की दुकान पर सामान की खरीदारी को आई महिलाओं पर सोने की कील से भरा डिब्बा चोरी कर ले जाने का आरोप लगा है। दुकान में सामान का मिलान करने और सीसीटीवी में जांच के बाद महिलाओं के खिलाफ दुकान मालिक ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला चौक बाजार में वैभव विक्रम साहू पुत्र जय प्रकाश साहू की लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है। कोतवाली नगर में तहरीर देकर दुकान मालिक का कहना है कि एक मार्च को कुछ महिलाएं समान लेने आईं। सभी ने सोने के नाक की कील लेने की बात कही। इस पर दुकानदार ने 50 ग्राम का डिब्बा देखने के लिए दिया। जिसमें 56 पीस कील थी। भीड़ अधिक होने पर दुकानदार का ध्यान हट गया।

इसी दौरान महिलाएं जेवरात का डिब्बा लेकर फरार हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी कील भरा डिब्बा नहीं मिला। जिस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें कील का डिब्बा चोरी करते हुए महिलाएं देखी गई। इस पर बुधवार को दुकान मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और महिलाओं की पहचान की जा रही है।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 6, 2025
ज्वेलर्स की दुकान से 56 पीस कील का डिब्बा उठा ले गईं महिलाएं
खोजबीन के बाद सीसीटीवी जांच से हुआ खुलासा, कोतवाली में दी तहरीर#bahraich | #bahraichnews | #theft | #bahraichpolice pic.twitter.com/sH2k5kJRwB
