Barabanki News : प्रापर्टी डीलर को गोली मारने की धमकी, सरकारी चकरोड की ध्वस्त, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : नवाबगंज तहसील के ग्राम दारापुर में प्रापर्टी डीलर आमने सामने आ गए हैं। निजी कंपनी के प्रबंधक को धमकी मिली है कि 50 लाख लेकर जमीन छोड़ दो वरना गायब करवा देंगे। उसे गोली मारने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने दीपक राय समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप यह भी है कि दबंग पर कई संगीन मुकदमे दर्ज होने के बाद भी उसके हौसले और बढ़ते जा रहे। 

ग्राम दारापुर में निजी कंपनी एसआरएसआर वेंचर्स प्रापर्टी डीलिंग का काम कर रही है। इसके मैनेजर सर्वेश राठौर और स्वामी राकेश तिवारी ने करीब ही प्रापर्टी का काम कर रहे भू-माफिया एएसआर कंपनी के मालिक दीपक राय पर खुलेआम दबंगई दिखाते हुए जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दबंग ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी वहीं सरकारी चकरोड को भी जेसीबी से खुदवा दिया गया, जिससे गांव वालों और कंपनी के कर्मचारियों का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। पीड़ित का कहना है कि उनके पास ग्राम दारापुर में गाटा संख्या 449 और 450 पर जमीन है। यह जमीन मुख्य सड़क से जुड़ी हुई थी, लेकिन पड़ोसी एएसआर ग्रीन सिटी कंपनी के मालिक दीपक राय ने जबरन रास्ता बंद कर दिया। 

14 फरवरी को दीपक राय ने जेसीबी बुलवाकर रास्ता पूरी तरह से खोद दिया। जब विरोध किया गया तो उसने सर्वेश राठौर को जान से मारने, अपहरण करने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। उसने कहा कि 50 लाख रुपये लो और जमीन छोड़ दो। कंपनी के मैनेजर सर्वेश राठौर के मुताबिक, दीपक राय का ऑफिस अपराधियों का अड्डा बन चुका है। वहां अवैध हथियारों के साथ शराब और अय्याशी की महफिलें जमती हैं। स्थानीय मजदूरों को धमकाकर भगा दिया जाता है ताकि कंपनी अपने भूखंड पर काम न कर सके। 8 फरवरी को जब सर्वेश राठौर और कंपनी के अन्य सदस्य अपनी जमीन पर पहुंचे तो दीपक राय हथियारबंद बदमाशों के साथ वहां आ धमका। उसने धमकी दी। दीपक राय पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर है।

यह भी पढ़ें- India's Got Latent Controversy : इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश

संबंधित समाचार