Hardoi News : निर्माणाधीन कोतवाली भवन में मिट्टी में दबा मिला लापता बच्चे का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Hardoi, Amrit Vichar : जिले के हरपालपुर कोतवाली के नए भवन के निर्माणस्थल पर लापता बच्चे रोहन (05) का शव मिट्टी में दबा मिला। बुधवार दोपहर करीब दो बजे से बच्चा लापता चल रहा था। जिसके बाद पिता शत्रुघ्न ने सम्बन्धित थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि, बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी के मुताबिक, बीते एक माह से शत्रुघ्न थारू पत्नी और बेटे रोहन के साथ रहकर हरपालपुर कोतवाली के नए भवन के निर्माणस्थल में मजदूरी कर रहा है। पिता शत्रुघ्न ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे बेटा रोहन निर्माण स्थल के पास खेल रहा था। अचानक वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। बावजूद बेटे का सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर हरपालपुर कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरूवार सुबह पिता शत्रुघ्न ने सुबह करीब नौ बजे मिट्टी में बच्चे के दबे होने की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेसिंक और डॉग स्क्वॉड टीम समेत स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन बिल्डिंग की खोदाई कराई गई। इस दौरान लापता बच्चे का शव निर्माणाधीन कोतवाली भवन में मिट्टी में दबा मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजन चीख-पुकार मचाने लगे। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि जेसीबी चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रोहन मजदूर दम्पति का  इकलौता बेटा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे’ योजना पर क्या बोल पड़े कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे - कहा, सफाई के नाम पर मां गंगा को दिया धोखा

 

 

संबंधित समाचार