लखीमपुर खीरी : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लालपुर गांव के पास हुआ हादसा, घायल की हालत गंभीर

मितौली, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र के गांव लालपुर के पास गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर हुआ। गांव लक्ष्मणनगर निवासी अमित 20 पुत्र रामधनी, विशाल 23 पुत्र प्रेमचंद औरजोहन 18 पुत्र रामपाल बंगलूरू में प्राइवेट नौकरी करते थे। तीनों होली त्यौहार मनाने कुछ दिन पहले घर पहुंचे थे। गुरुवार की देर शाम एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। गांव लालपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अमित और विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यूपी 112 पुलिस की मदद से घायल को सीएचसी भेजा। हादसे की खबर परिवार वालो को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेजा है। वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पौराणिक शिव मंदिर में कॉरिडोर सौंदर्यीकरण, कार्य होने तक अब दक्षिण द्वार से होगा प्रवेश

संबंधित समाचार