Bareilly: बोर्ड परीक्षाओं के बीच डीजे की गूंज, बंद कराने पहुंची पुलिस से भिड़ा संचालक, गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार : बोर्ड परीक्षाओं के दौरान देर रात डीजे बजने से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। डीजे वाले पुलिस के समझाने पर उलझ रहे हैं। मिनी बाईपास पर देर रात तक डीजे बजाने पर जब थाना इज्जतनगर पुलिस ने परीक्षा का हवाला देकर बंद करने को कहा तो संचालक पुलिस से मारपीट पर उतारू हो गया।
पुलिस ने डीजे संचालक प्रेमनगर के जाटवपुरा निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और डीजे भी जब्त कर लिया। वहीं उसका साथी फरार हो गया। दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइंस में देर रात तक डीजे बजाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी विजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार देर रात गश्त कर रही थी। इस दौरान मिनी बाईपास पर करीब 1:30 बजे निर्मल रिसाॅर्ट में तेज आवाज में डीजे पर फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डीजे को बंद करा दिया और कहा कि हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है।
इसके बाद संचालक डीजे को दोबारा से तेज आवाज में बजाने लगा। इस पर पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो साउंड बाक्स समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। मौके से उसका साथी शिवम फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: शहला ताहिर पर अधिकारी क्यों मेहरबान? करोड़ों की नहीं की वसूली, अभिलेखों के साथ लखनऊ तलब
