हरदोई: स्कूल में प्रधानाध्यापिका पर शिक्षिका ने किया चाकू से हमला, बच्चों में मची चीख-पुकार
हरदोई। निरीक्षण की सूचना पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की शिक्षिका को मेज पर पैर रख कर बैठने पर टोक दिया, जिससे शिक्षिका का पारा हाई हो गया, और उसने बीच स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के ऊपर चाकू से हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया। टड़ियावां ब्लॉक के कन्या प्राथमिक विद्यालय भैंसरी में हुई इस तरह की वारदात से बच्चों में चीख-पुकार मच गई।ट
कन्या प्राथमिक विद्यालय भैंसरी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि रावत के मुताबिक उन्हें जब एआरपी के विद्यालय पहुंचने की सूचना मिली, तो वो क्लास रूम में पहुंच कर वहां की व्यवस्था देख रहीं थीं, उसी बीच एक शिक्षिका सविता अम्बेडकर अपने कक्ष में मेज पर पैर रखे हुए बैठीं दिखी, जिस पर उन्होने उसे टोंका और बैठने के तरीके पर एतराज जताया।
बस उसी बात पर शिक्षिका नाराज हो गई और प्रधानाध्यापिका रश्मि रावत को उल्टा-सीधा कहते हुए उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, अचानक हमले में प्रधानाध्यापिका लहुलुहान हो गई। जिसे देख कर बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई और प्रभारी प्रधानाध्यापिका का मेडिकल कराया गया है।
बीएसए ने बीईओ सुरसा को सौंपी जांच
कन्या प्राथमिक विद्यालय भैंसरी में हुई चाकूबाज़ी की वारदात को लेकर बीएसए वीपी सिंह ने बताया है कि बीईओ सुरसा को जांच सौंपते हुए उनसे तीन दिनों में आख्या तलब की है, उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उधर हमले के बाद से प्रधानाध्यापिका रश्मि रावत काफी डरी हुईं हैं। उन्हे आरोपी शिक्षिका सविता अम्बेडकर से अपनी जान का खतरा सता रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: कोतवाल नानपारा के खिलाफ पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लगाया होलिका दहन में विघ्न डालने का आरोप
