हरियाणा में सेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, वायुसेना ने दिये जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला स्थित मोरनी के गांव बालदवाला में सेना का फाइटर विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन इससे पहले विमान का पायलट पैराशूट की मदद से नीचे कूद गया और वह सुरक्षित है। वहीं, घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। इतना ही नहीं, हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची है।

इस हादसे की जानकारी वायुसेना की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की गई है। जिसमें कहा गया है कि आज अंबाला से नियमित प्रशिक्षण के दौरान एक जगुआर विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और विमान को बस्ती से दूर ले जाने का कार्य किया। इतना ही नहीं, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में भी सफल रहा है।

यह भी पढ़ें : SC : अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गैंगस्टर अधिनियम मामले में मिली अंतरिम जमानत

संबंधित समाचार