पीलीभीत में जमीन विवाद पर झगड़ा, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार। प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस वादी बनी है।दरोगा की तरफ से कोतवाली में दोनों पक्षों के 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सदर कोतवाली में दर्ज की गई रिपोर्ट में दरोगा प्रीतम सिंह ने बताया कि छह मार्च को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां के मजरा भूड़ गौटिया में गश्यत के दौरान पहुंचे। वहां गांव के लोगों ने बताया कि तीन मार्च को शाम के समय गांव के हर प्रसाद ने अपनी जमीन देव कुमार पुत्र रामचंद्र लाल निवासी अंबेडकरनगर कॉलोनी को बेच दी थी।

देव कुमार अपने साथ गजरौला क्षेत्र के हटुआ गांव निवासी करन कुमार शर्मा, बरखेड़ा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी राहुल, मोहल्ला डालचंद निवासी मनोज कुमार उर्फ काके के साथ करीब छह अज्ञात लोग खेत पर कब्जा करने के लिए आए थे।

 दूसरे पक्ष के हरप्रसाद के परिवार वाले धर्मवीर, भोगलाल,रामप्यारी पत्नी हरिप्रसाद,बबली मौर्या पत्नी धर्मवीर,राखी पुत्री धर्मवीर निवासी ग्राम भूड़ गौटिया के साथ दस अज्ञात लोग भी लाठी डंडे और हथियार लेकर पहुंच गए। उक्त लोगों ने मौके पर जाकर जमीन पर कब्जा नहीं करने देने की बात कहते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट की। एक दूसरे पर हमला किया।

एक पक्ष का कहना था कि उसने यह जमीन खरीदी है और कब्जा करने गया। जबकि दूसरा पक्ष का कहना था कि जमीन धोखे से नाम करा लीगई। मारपीट में कुछ लोग लहुलुहान हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डगा पुल में दरार आने के बाद आवागमन किया गया बंद...परेशान होंगे चूका जाने वाले सैलानी

संबंधित समाचार