Prayagraj News : लाजर मसीह से पूछताछ में खुला गुफा का राज, महाकुंभ में कड़ी सुरक्षा ने फेरा आतंकी के मनसूबों पर पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Prayagraj, Amrit Vichar : आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद उसके मंसूबों का खुलासा परत दर परत होने लगा है। आतंकी से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस को पूछताछ में आतंकी के ठिकाने और उसकी अन्य गतिविधियों के बारे में खास जानकारी मिली है, जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि महाकुंभ में कड़ी सुरक्षा ने आतंकी के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

आतंकी प्रयागराज

बीते 6 मार्च को पुलिस ने आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला है कि लाजर मसीह अमृतसर के कुरियाल ग्राम का रहने वाला है। वह आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का मुख्य सहयोगी है, जिसे बीते 6 मार्च को कोखराज से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि आतंकी महाकुंभ में बड़ा ब्लास्ट करने की फिराक में था। वह अमृत स्नान से ठीक एक दिन पहले महाकुंभ में एंट्री करना चाहता था। इसके लिए उसने कोखराज में एक मिट्टी के टीले को चुना और गुफा बनाकर रहने लगा।

गुफा

हर समय हाथ में लिए रहता था ग्रेनेड

पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि एक स्थानीय ढाबे पर जाकर वह खाना खाता था और उसी दौरान अपना मोबाइल चार्ज करता था। पता चला है कि वह रोज हाथ में ग्रेनेड लेकर निकलता था, लेकिन महाकुंभ एंट्री पॉइंट पर कड़ी सुरक्षा होने की वजह से वह इस घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता और राज्य पिछड़ा अयोग के पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव की हार्ट अटैक से मौत

संबंधित समाचार