Rajana Murder Case : सिर पर वार कर की गई थी वृद्धा की हत्या, तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही पुलिस
Amrit Vichar, BKT/Lucknow : बीकेटी के मामपुर से लापता वृद्धा की सिर पर भारी सामान से वार कर हत्या की गई थी। इसकी पुष्टि सोमवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक शव तीन दिन पुराना है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी जांच के लिए तैयार की है। पुलिस इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बीकेटी के मामपुर में रजाना (65) पति की मौत के बाद से अकेले रहती थी। रैथा गांव निवासी दूर का भतीजा मेवालाल रोज उनके लिए खाना लेकर जाता था। मेवालाल ने पुलिस को बताया कि रजाना 6 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। रविवार को उनका शव घर से आधा किमी दूर सागौन के बाग में मिला। शव के पास पर्स, प्लास्टिक की डिब्बी व अन्य सामान पड़ा हुआ था। सोमवार को रजाना के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट लगना आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि रजाना के सिर पर वार करके हत्या की गई थी। रिपोर्ट में शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने स्लाइड टेस्ट के लिए भी बनाई है।
इंस्पेक्टर बीकेटी संजय सिंह के मुताबिक इस मामले में दो रिश्तेदारों ने तहरीर दी थी। एक तहरीर भतीजे के पत्नी लक्ष्मी ने दी। जिसमें मेवालाल पर संपत्ति के लिए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी रोज सेवा करने वाले मेवालाल ने दी। पुलिस ने मेवालाल की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस की एक टीम उन लोगों पर निगरानी कर रही है जिनको रजाना की मौत से लाभ होने वाला है। कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ भी किया गया है। रजाना ने कुछ दिन पहले 1 करोड़ 20 लाख रुपये में जमीन बेची थी। इन रुपयों का क्या हुआ,इसके बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। इसके अलावा बाराबंकी में खरीदी गई 9 बीघा जमीन के बारे में भी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है।
रजाना ने कुछ रुपये लिये थे। बाकी रकम की चेक मामपुर निवासी पंकज सिंह के पास थी। पुलिस ने बताया महिला उन्हें मानती थी इसलिए उनके पास रख दिया था। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया घटना की गहराई से जांच की जा रही है। दोनों रास्तों पर आबादी में लगे सीसी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Prayagraj : उचित विधिक प्रक्रिया अपनाए बिना निजी संपत्ति का सरकारी उपयोग करना असंवैधानिक
