मॉक ड्रिल: लखीमपुर में आईजी के सामने पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ा, फेंके आंसू गैस के गोले

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पुलिस लाइन मैदान पर मंगलवार की सुबह आईजी लखनऊ प्रशांत कुमार की देखरेख में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। जवानों ने एंटी राइट गन समेत अन्य दंगा रोधी उपकरण चलाए। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
होली समेत आगामी त्योहारों की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है। इसको लेकर 15 दिनों में तीसरी बार पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया है। मंगलवार की सुबह आईजी लखनऊ परिक्षेत्र प्रशांत कुमार और एसपी संकल्प शर्मा पुलिस ग्राउंड पहुंचे। रिहर्सल में सभी सीओ, इंस्पेक्टर और तमाम सिपाही शामिल हुए।
पुलिस लाइन में अचानक बलवाइयों की बड़ी संख्या में भीड़ घुस गई। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव, आगजनी और फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज और फायरिंग की। उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पानी की बौछार की। इस दौरान जवानों ने टियर गैस चलाई। आईजी ने अभ्यास में शामिल जवानों को जरूरी टिप्स दिए और उनके बेहतर प्रदर्शन पर प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी की हालत गंभीर