साइबर ठगों ने निकाला नया पैतरा; कानपुर में सीयूजीएल गैस का भुगतान न होने की बात कहकर 14.59 लाख ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पनकी थानाक्षेत्र की घटना, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों के नए-नए पैतरों में फंसकर आए दिन कोई न कोई इनका शिकार हो रहा है। बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई इनके जाल में फंसकर रुपये गवां रहे हैं। आए दिन थानों और साइबर क्राइम के पास शिकायतें पहुंच रही हैं।

इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं। साइबर टीम लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन लालच के चक्कर में फंस रहे हैं। मामला पनकी का है, जहां सीयूजीएल गैस का भुगतान न करने पर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पl

पनकी के बी ब्लॉक निवासी विनोद मिश्रा के अनुसार उनके मोबाइल पर दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाला सीयूजीएल से बताया। बताता है, कि गैस का भुगतान न होने पर ये गैस बंद कर दी जाएगी। पीड़ित के अनुसार इसके बाद एक वाट्सएप से जोड़ा गया। फिर एपीके फाइल भेजी गई और फोन को हैक कर लिया गया।

इस दौरान खाते से कुल 14,59,000 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के अनुसार साइबर ठगों ने पहला 4.9 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन एक्सिस बैंक से किया। इसके बाद दूसरा 4.8 लाख तीसरा 2.2 लाख फिर 2 लाख है।

इसके बाद 50 हजार और 19 हजार का यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। इस संबंध में साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार