Bareilly: कड़ी सुरक्षा में निकलेगी राम बारात,  चार-चार सीओ और इंस्पेक्टर समेत 315 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

Bareilly: कड़ी सुरक्षा में निकलेगी राम बारात,  चार-चार सीओ और इंस्पेक्टर समेत 315 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार : बमनपुरी से गुरुवार को निकलने वाली राम बारात क लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी और एलआईयू भी तैनात रहेगी। राम बारात के मार्ग में घरों की छतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करेगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मार्ग पर लगातार निगरानी की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर तैनात फोर्स का नेतृत्व चार सीओ करेंगे। इसके अलावा चार थाना प्रभारी, 12 इंस्पेक्टर, 59 दरोगा, 131 आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी, 24 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा छह क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। जिसमें 50 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि रामबारात के मार्ग पर जगह-जगह पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सादे कपड़ों में पुलिस भीड़ में शामिल होकर खुराफातियों पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अफसर गंभीरता से नहीं सुन रहे शिकायतें...किराया खर्च कर योगी दरबार पहुंच रहे फरियादी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री