कानपुर में ई-रिक्शा चालकों ने यातायात सिपाही को जमकर पीटा; जान से मारने की धमकी देकर हो गये फरार
काकादेव थानाक्षेत्र के गुटैया क्रासिंग की घटना
कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जाम लगवा रहे ऑटो और ई-रिक्शों को हटवाने पर चालकों ने यातायात सिपाही को जमकर पीट दिया। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सिपाही ने काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यातायात सिपाही जयविंद्र सिंह के अनुसार 11 मार्च को उनकी ड्यूटी काकादेव के गुटैया क्रासिंग पर लगी थी। रात करीब आठ बजे वह रेलवे ट्रैक पर खड़ी ऑटो व ई-रिक्शों को हटवा रहे थे। तभी करीब आधा दर्जन लोग आये और मारपीट करने लगे।
सिपाही ने मामले की शिकायत काकादेव थाने में की। इंस्पेक्टर काकादेव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों पर सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सेवानिवृत्त मैनेजर से हजारों की ठगी: कंपनी में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया...
