Gonda News : बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी का किया समर्थन, बोले- सबसे बड़ा खलनायक था औरंगजेब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Gonda, Amrit Vichar:  मुस्लिम आक्रांता औरंगजेब को लेकर चल रहे घमासान के बीच कैसरगंज के पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मैदान में आ गए हैं। बृहस्पतिवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब सबसे बड़ा खलनायक था। ब‌ृजभूषण शरण सिंह ने पहले महाराष्ट्र के सपा सांसद अबू आजमी ने औरंगजेब को महिमा मंडित किया और अब मीडिया डिबेट के जरिए देश का माहौल गर्म किया जा रहा है। औरंगजेब को महान बताया जा रहा है।

पूर्व सांसद ने कहा कि किसी की नजर में औरंगजेब अच्छा शासक होगा लेकिन अगर सबके नजर में में देखा जाए तो मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब को सबसे बड़ा खलनायक माना जाता है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का भी समर्थन किया। उन्होने कहा कि सीओ का बयान किसी जाति या मजहब के खिलाफ नहीं है। भाषा की दिक्कत है। उन्होंने यही कहा है कि जिसे रंग से दिक्कत हो वह बाहर न निकले। 

ब‌ृजभूषण ने कहा कि इस्लाम का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना होगा। छठी शताब्दी से शुरुआत होती है। अब तक जो हमने देखा है कई ऐसे अवसर आए हैं की जुम्मा भी पड़ा है और होली भी पड़ी है और दोनों समाज ने मिलजुल के त्यौहार को मनाया है समाज में आज भी कहीं तनाव नहीं है। सारी दिक्कत कुछ लोगों के बयानों से है। सुरक्षा पाने के लिए तमाम लोग ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील की कि इस तरह के बयान देने वालों सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए।  सरकार ऐसे लोगों को सुरक्षा देना बंद कर दे यह बयान अपने आप बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-  होली 2025 : CDO ने गौ पूजन कर मनाई होली, बोलीं- बेजुबानों की देखभाल में न हो कोई कमी

संबंधित समाचार