बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

इस्लामनगर, अमृत विचार। ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। किसी वाहन ने युवक की बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव पिवारी निवासी राहुल उर्फ हितेंद्र पाल (28) पुत्र सूरजभान बुधवार देर रात बाइक से अपनी ससुराल जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मिर्जापुर जा रहे थे। गांव से करीब तीन किमी दूर गांव भवानीपुर स्थित पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में राहुल की मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव देर रात ही जिला बदायूं भेजकर मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों ने बताया कि राहुल पेंटर थे। वह मकानों में पुताई का काम करते थे। उनके दो बच्चे हैं। ग्रामीणों ने कहा हादसे वाली पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। मोड़ की वजह से सामने से आने वाले वाहन नहीं दिख पाते। पुलिया के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने चाहिए।

ये भी पढ़ें - बदायूं : सड़क पर फिसली बाइक, पिता की मौत, बेटा घायल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री