कासगंज : सोरोंजी को आर्दश नगर पालिका घोषित करने को शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
पालिका बोर्ड की बैठक में सरोवरों का सौदर्यीकरण कराने सहित बिंदुओं पर हुई चर्चा
सोरोंजी, अमृत विचार। सोरोंजी नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर के विकास को तेजी से कराए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें नौ प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिन पर सभासदों ने अपने सुझाव भी दिए। सोरोंजी को आर्दश नगर पालिका में शामिल कराए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने पर सर्वसम्मति बनी।
पालिका बोर्ड की बैठक वित्तीय वर्ष में पंचम राज्य वित्त आयोग से मिलने वाले धन से पहले कर्मियों का वेतन, एरियर, पेंशन आदि का भुगतान किए जाने और शेष धन से नगर का विकास कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत मिले से धन से नगर का विकास कराए जाने पर चर्चा की गई। नगरीय तालाब, सरोवर आदि के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, मीना, कौशर बेगम, अनुभव, मीनू यादव, सोनी देवी, विमलेश कुमारी, बबली, शंकर, रेशम, सत्यवीर सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
